कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' इस गुरुवार को बकरीद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन यह दर्शकों के दिलों में उतर पाने में नाकामयाब दिख रही है। फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये ही कमाए और दूसरे दिन तो इसकी कमाई बुरी तरह गिर गई। दूसरे दिन यानी 30 जून के जो आंकड़े आए हैं, वो बेहद चौंकानेवाले हैं।आमतौर पर फिल्मों को शुक्रवार को रिलीज किया जाता है, लेकिन बकरीद का फायदा उठाने की वजह से 'सत्यप्रेम की कथा' को गुरुवार 29 जून को रिलीज किया गया था। पर फिल्म को इसका जरा भी फायदा नहीं मिला। यही वजह रही कि ओपनिंग डे पर 'सत्यप्रेम की कथा' 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई में 24.32 पर्सेंट की गिरावट आई, जोकि एक बड़ा झटका है। फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही कमाए।
Satyaprem Ki Katha का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर 'सत्यप्रेम की कथा' के सुस्त रिस्पॉन्स की एक बड़ी वजह इसकी कम एडवांस बुकिंग है। इसमें फिल्म की सिर्फ 56 हजार टिकटें ही बिक पाई थीं, जिससे सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। ओपनिंग डे पर ही 'सत्यप्रेम की कथा' को ठंडा रिस्पॉन्स मिला। सुबह के शोज में ही इस फिल्म को दर्शक नहीं मिले। बहुत संभव था कि दूसरे दिन शुक्रवार को भी फिल्म की कमाई गिरती, लेकिन यह गिरावट इतनी होगी, किसी ने सोचा भी नहीं था।
दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई 24.32 पर्सेंट गिर गई, जोकि बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि 1 और 2 जुलाई को वीकेंड है। अगर वीकेंड पर 'सत्यप्रेम की कथा' ने अच्छी कमाई नहीं की, तो सोमवार से वीक डेज़ में इस फिल्म का खुद को बॉक्स ऑफिस पर संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा। अगर 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई शनिवार-रविवार को बढ़ती भी है, तो 10-12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की संभावना नहीं है। 'सत्यप्रेम की कथा' को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी भाषा में भी रिलीज किया गया है।
क्यों घटी 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई?
'सत्यप्रेम की कथा' की इतनी कम कमाई की एक और वजह है। वह यह कि शुरुआत से ही इस फिल्म को एक म्यूजिकल रोमांटिक मूवी बताया जा रहा था। पर न तो फिल्म का एक भी गाना हिट हुआ है और ना ही कोई म्यूजिक लवर्स की जुबां पर चढ़ा है। वहीं जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो उसे भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'सत्यप्रेम की कथा' को दो हजार से भी अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। लेकिन उस हिसाब से फिल्म की कमाई पहले दो दिनों में एकदम ठंडी है।
सिर्फ 'शहजादा' को ही छू सकी 'सत्यप्रेम की कथा'
'सत्यप्रेम की कथा' की दो दिनों की कमाई कार्तिक आर्यन और कियारा की पिछली हिट 'भूल भुलैया 2' के आसपास भी नहीं है। Sacnilk के मुताबिक, 'भूल भुलैया 2' ने रिलीज के दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 'सत्यप्रेम की कथा' सिर्फ 7 करोड़ कमा सकी है, जोकि कार्तिक आर्यन की लास्ट रिलीज 'शहजादा' की दूसरे दिन की कमाई के आसपास है। 'शहजादा' ने दूसरे दिन 6.65 करोड़ रुपये कमाए थे।
Adipurush का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब बात करते हैं ओम राउत की 'आदिपुरुष' की, जिसे बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन बीत चुके हैं। प्रभास और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही धाराशायी हो चुकी है। रेंग-रेंगकर यह आगे बढ़ रही है। अब 'आदिपुरुष' को एक करोड़ रुपये कमाने में भी सांस फुलानी पड़ रही है। 14वें दिन यानी गुरुवार 30 जून को फिल्म ने सभी भाषाओं से मिलाकर 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन 15वें दिन तो कमाई लाखों में ही सिमट गई। शुक्रवार 30 जून को 'आदिपुरुष' सभी भाषाओं में महज 82 लाख रुपये ही कमा सकी। हिंदी भाषा में इसने 35 लाख रुपये कमाए, तेलुगू से 47 लाख रुपये कमाए।