'22 साल पहले कोई नहीं खरीद रहा था गदर', सनी देओल बोले- लोग कहते थे इसे हिंदी में डब करो

Updated on 10-06-2023 08:57 PM
सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्‍लॉकस्‍टर फिल्‍म 'गदर: एक प्रेम कथा' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। साल 2001 में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस फिल्‍म का सीक्‍वल 'गदर 2' आगामी 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले 'गदर: एक प्रेम कथा' को एक बार फिर 9 जून को 4K प्रिंट में रिलीज किया गया है। शनिवार को मुंबई में फिल्‍म के प्रीमियर शो के दौरान सनी देओल ने खुलासा किया कि जब 2001 में 'गदर' बनकर तैयार हुई थी, तब इसे रिलीज करने में काफी मुश्‍क‍िलों का सामना करना पड़ा था। सनी ने बताया कि उस समय लोगों को लगता था कि ये पंजाबी फिल्‍म है। यही नहीं, कई लोगों ने उन्‍हें फिल्‍म को हिंदी में डब करने की भी सलाह दे दी थी।


अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी 'Gadar: Ek Prem Katha' भारतीय स‍िनेमा की कल्‍ट क्‍लासिक फिल्‍मों में से है। उस दौर में भी बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म ने 76 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जबकि वर्ल्‍डवाइड 132 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ था। फिल्‍म के गानों से लेकर इसके डायलॉग और हैंडपम्‍प उखाड़ने वाले सीन्‍स आज भी दर्शकों के जेहन में तरोंताजा हैं। 'गदर 2' में एक बार फिर तारा और सकीना यानी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी साथ होगी। ऐसे में फैंस काफी एक्‍साइटेड हैं।

सनी बोले- नहीं पता था फिल्‍म इतना गदर मचाएगी

शनिवार को Sunny Deol ने 'गदर: एक प्रेम कथा' के प्रीमियर पर कहा, '2001 में सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने के दौरान हमें काफी समस्‍याएं आईं। जब गदर - एक प्रेम कथा थ‍िएटर्स में लगी, तब हमें नहीं पता था कि ये फिल्म इस कदर गदर मचा देगी। क्‍योंकि रिलीज से पहले लोग कहते थे कि ये पंजाबी फिल्म है।'

डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स ने कहा था- हम नहीं खरीदेंगे फिल्‍म

सनी देओल ने आगे कहा, 'हमसे कहा गया कि इसे हिंदी में डब करो। कुछ डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स ने कहा कि मैं तो नहीं खरीदूंगा फिल्‍म। हम बड़े परेशान थे उस वक्‍त। लेकिन जनता को फिल्‍म इतनी पसंद आई कि उन्‍होंने सबका मुंह बंद करवा दिया। उन्‍होंने ही हमें हिम्‍मत दी कि हम इसका पार्ट-2 बनाएं।'

'गदर 2' में बेटे जीते को लेने पाकिस्‍तान जाएगा तारा

'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्‍कर्ष शर्मा भी लीड रोल में होंगे। 'गदर: एक प्रेम कथा' में उत्‍कर्ष ने तारा और सकीना के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया था। 22 साल बाद अब फिल्‍म की कहानी में भी वह बड़ा हो गया है। 'गदर 2' की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध की पृष्‍ठभूमि पर बनी है। इसमें तारा एक बार फिर पाकिस्‍तान जाएगा और अपने बेटे चरणजीत को वापस भारत लेकर आएगा। फिल्‍म में गौरव चोपड़ा, अनलि जॉर्ज, स‍िमरत कौर और मीर सरवर भी होंगे।

अमीषा बोलीं- मेरा बर्थडे है और मुझे 'हिट फिल्‍म' का चाहिए गिफ्ट

शनिवार को प्रीमियर के दौरान Ameesha Patel ने अपना जन्‍मदिन भी मनाया। उन्‍होंने कहा, 'जब गदर की रिलीज हो रही थी, तब मेरा जन्मदिन था। लोग पूछ रहे थे क्या गिफ्ट चाहिए। मैंने कहा कि बस फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाए, ऐसा ही हुआ। फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई। आज भी मेरा जन्मदिन है और आज भी मेरी इच्छा है कि गदर 2 हिट हो जाए।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.