सुरेन्द्रनगर | सुरेन्द्रनगर पुलिस ने लींबडी-अहमदाबाद हाईवे पर सौका गांव के निकट से मिलर मिक्सर मशीन से रु. 12.92 लाख की विदेशी शराब समेत रु. 27 लाख माल सामान जब्त कर लिया| हांलाकि घटनास्थल से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई| मिलर मिक्सर मशीन झाडियों में छिपाई गई थी| जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्रनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि लींबडी के सौका गांव के निकट बड़े पैमाने पर विदेशी शराब छिपाई गई है| सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा| जिसमें नर्मदा कैनाल के निकट बबूल की झाडियों के पीछे मिलर मिक्सर मशीन छिपाई गई थी| निर्माण कार्य में उपयोग की जानेवाली मिलर मिक्सर मशीन की जांच में 3357 विदेशी शराब की बातलें बरामद हुईं| हांलाकि घटनास्थल के आसपास कोई नहीं था| पुलिस ने रु. 1292250 कीमत की विदेशी शराब समेत रु. 2792250 का माल सामान जब्त कर बरामद हुई शराब किसकी थी, इस दिशा में जांच शुरू की है|