ग्वालियर. अंचल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है! शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में ग्वालियर के 12 और भिंड जिले के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं! ग्वालियर में बीते रोज डबरा के जिस वृद्ध की मौत के बाद जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उनके परिवार के भी आज आई रिपोर्ट में 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं! स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है !
शाम 6 बजे तक कि रिपोर्ट कुल 616 टेस्ट 16 पॉजिटिव निकले है।