भोपाल. मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच आज बसपा विधायक रामबाई और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा आज नरोत्तम मिश्रा के निवास स्थान पर पहुंचे।
आपको बता दे कि नरोत्तम मिश्रा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सिंह ने मुलाकात की थी। मध्य प्रदेश में सियासी घमासान के बीच यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने रामबाई पर हमला बोला है। पीसी शर्मा ने कहा कि रामबाई ने बहुत मलाई खा ली। अब पहले कांग्रेस को सपोर्ट करती थी। अब बीजेपी को कर रही हैं। रामबाई की राजनीति एक्सपोज हो चुकी है।
बता दें कि यह दोनों वहीं विधायक है जो पिछली कमलनाथ सरकार के दौरान लगातार मंत्री पद पाने के लिए दबाव बना रहे थे। पर उन्हें मंत्री पद नहीं मिला और सरकार भी बदल गई।
अब यह दोनों विधायक नरोत्तम मिश्रा से मिले हैं इसको लेकर कई मायने निकाले जा सकते हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गृह मंत्री से चर्चा की है।
इन दोनों विधायकों ने इस चर्चा को सामान्य बताया रहा है पर मध्यप्रदेश में जिस तरह की उठापटक उसे लेकर यह मीटिंग सामान्य भी नहीं कही जा सकती है। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश की राजनीति में और क्या-क्या होता है। एक दूसरे की पार्टी में कौन-कौन से विधायक शामिल होते हैं