नई दिल्ली ।शियोमी ने अपने एमआई जेआईए स्मार्टहोम ब्रैंड के तहत नया प्रॉडक्ट लांच किया है। प्रॉडक्ट का नाम मीजिया फ्रेश एयर ब्लोअर सी1 है। यह एक पोर्टेबल वॉल माउंटेड फैन है, जो एयर प्योरिफायर की तरह भी काम करता है। यह काफी पतला प्रॉडक्ट है और दीवार पर यह केवल 0.16 वर्ग मीटर की जगह लेता है। यह एयर ब्लोअर 28.6 वर्ग मीटर की हवा को प्योरिफाई कर सकता है। इसकी खासियत है कि यह धूल और रेत के कणों के साथ ही दूसरे पल्यूटैंट्स को भी फिल्टर कर देता है।
मीजिया फ्रेश एयर ब्लोअर सी1 में एक बिल्ट-इन कंपोजिट फिल्टर एलिमेंट दिया गया है, जो एचईपीए 13 उच्च क्षमता वाले फिल्टर मटीरियल का इस्तेमाल करता है। यह फिल्टर कमरे से सेकंड हैंड स्मोक के साथ ही हवा को प्रदूषित करने वाले दूसरे कणों को भी फिल्टर करता है। कंपनी का कहना है कि यह पीएम 2.5 कणों को भी बखूबी फिल्टर कर सकता है। मशीन के अंदर दो खास तरह के फैन लगे हैं, जो प्रति घंटे 80एम³ फ्रेश एयर को 28.6 वर्ग मीटर के एरिया तक पहुंचाते हैं। यह एयर प्योरिफायर काफी शांत है। इसके फैन काफी स्मूद हैं और यह चलने के दौरान आवाज नहीं करते। इस दीवार पर फिट करने के लिए केवल कुछ स्क्रूज की जरूरत पड़ती है और यह आसानी के लग जाता है। इसकी डिजाइनिंग पर कंपनी ने काफी ध्यान दिया है और इसका नतीजा है कि यह बिना दीवार को नुकसान पहुंचाए आसानी से फिट हो जाता है। कंपनी ने मीजिया फ्रेश एयर ब्लोअर सी1 को अभी केवल चीन में ही लांच किया है। चीन में इसकी कीमत 1299 युआन (करीब 14 हजार रुपये) है।