विल स्मिथ ऑस्कर सेरेमनी में कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस घटना के 4 महीने बाद एक्टर की बेटी और एमी अवॉर्ड नॉमिनी विलो स्मिथ ने इस घटना पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से प्यार करती हूं। ऑस्कर में थप्पड़ कांड से विल को एकेडमी ने 10 साल के लिए बैन भी कर दिया है। वहीं विल ने कुछ दिनों पहले ही वीडियो शेयर क्रिस से दोबारा मांफी भी मांगी थी।
हमारी मानवता को स्वीकार नहीं किया जाता- विलो
विलो ने एक पब्लिकेशन से बात करते हुए कहा- मैं अपने परिवार को इंसान के रूप में देखती हूं और सबसे बहुत प्यार भी करती हूं। मैं उनके नॉर्मल बिहेवियर के लिए सबको एक्सेप्ट भी करती हूं। हम आज जिस भी स्थिति में हैं उसकी सबसे बड़ी वजह है कि हमारी मानवता को स्वीकार नहीं किया जाता है। हमसे उस काम की उम्मीद की जाती है, जो ना स्वस्थ जीवन के लिए ईमानदार है और ना ही अनुकूल है।