कौन बनेगा करोड़पति में जब भी कोई कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन की तारीफ
करता है तो वह हमेशा उसे टोक देते हैं या बात को दूसरी तरफ घुमा देते हैं।
बॉलीवुड के महानायक ऐसा क्यों करते हैं? इस राज से अमिताभ बच्चन ने KBC14
के सोमवार के एपिसोड में पर्दा उठाया। हुआ यूं कि ओड़िशा से आईं कंटेस्टेंट
पूजा त्रिपाठी हॉटसीट पर बैठी हुई थीं और अमिताभ बच्चन से ढेरों बातें
करती जा रही थीं।
तारीफ करने पर टोक क्यों देते हैं?
पूजा त्रिपाठी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीता और फिर ऑडियंस में बैठीं बुआ
के पैर छूकर आईं। हॉटसीट पर विराजमान होते ही पूजा ने अमिताभ बच्चन की
तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। अमिताभ बच्चन ने जब उन्हें टोका तो
पूजा त्रिपाठी ने उनसे खुलकर पूछ लिया कि मैंने देखा है कि जब भी कोई आपकी
तारीफ करता है तो आप उसे टोक देते हैं। ऐसा क्यों है?
अमिताभ ने बांधे तारीफों के पुल
अमिताभ बच्चन ने एक पल रुककर पूजा त्रिपाठी से पूछा कि कोई दिनभर हर वक्त
अगर आपकी तारीफ ही करता रहे तो आपको कैसा लगेगा? इस पर पूजा त्रिपाठी ने
कहा- बहुत अच्छा। बस फिर क्या था। अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए पूजा
त्रिपाठी के बालों से लेकर उनके गालों और लिपस्टिक तक हर चीज की तारीफ करनी
शुरू कर दी।