बाबा सिद्दीकी के जनाजे में क्यों नहीं पहुंचे शाहरुख खान, लॉरेंस बिश्नोई के काम की वजह से रखा है खुद को दूर?

Updated on 15-10-2024 12:17 PM
हाल ही में 12 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने हर किसी को सन्न कर दिया। बाबा सिद्दीकी के करीबी सितारों की देखते ही देखते उनके घर पर भीड़ जुटने लगी। सलमान खान, सोहेल खान, पूजा भट्ट, यूलिया वंतूर, अर्पिता खान, मन्नारा चोपड़ा जैसी तमाम हस्तियां नजर आईं, वहीं शाहरुख खान कहीं नहीं दिखे। अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा है कि बाबा सिद्दीकी के करीबी जाने जानेवाले शाहरुख आखिर ऐसी दुख की घड़ी में क्यों नहीं पहुंचे।

बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए शाहरुख की गैर-मौजूदगी लोगों को खटक रही है। जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे इकट्ठे हुए थे, वहीं बाबा सिद्दीकी से घनिष्ठ सम्बंध रखने वाले शाहरुख की कमी सबको खली। अब शाहरुख के एक करीबी में Zoom से बातचीत में इसे लेकर बातें की हैं।

बाबा सिद्दीकी के फ्यूनरल से दूर रहे शाहरुख को लेकर हो रही चर्चा

शाहरुख खान जो कि फोटोग्राफर के प्रेयर मीट से लेकर फराह खान की मां के फ्यूनरल तक में अपनी मौजूदगी जताने से पीछे नहीं रहे, आज बाबा सिद्दीकी के फ्यूनरल से खुद को दूर रखने के मामले ने बहस छेड़ दी है। हालांकि, एक्टर की टीम से कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई। वहीं शाहरुख और बाबा सिद्दीकी के क्लोज फ्रेंड्स से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले पर चुप्पी बनाए रखना उचित समझा।

बताया- किंग खान इस मामले से दूर रहना चाहते हैं


चूंकि ये घटना एक मर्डर है, कहा जा रहा है कि इसलिए शाहरुख खान इस पूरे मैटर से खुद को दूर रखा है और वो नहीं चाहते कि इन मुद्दों में उनका नाम घसीटा जाए। एक सूत्र ने कहा, 'शाहरुख खान पॉलिटिशियन की हत्या के मामले में शामिल नहीं होना चाहते हैं। यह मामला सलमान खान से भी जुड़ा हुआ है और किंग खान इस मामले से दूर रहना चाहते हैं। लॉरेंस बिश्नोई के काम करने के तरीके को जानते हुए शाहरुख खान अब खुद पर कोई आंच नहीं आने देना चाहते हैं। इसलिए, उन्होंने बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल न होकर इन सबसे दूर रहने का फैसला किया है, जो उनके करीबी दोस्त थे।'

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली


मुंबई के बांद्रा वेस्ट विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनपर उस वक्त गोलियों की बौछार कर दी गई जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस में जा रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद सलमान को जान से मारने की धमकियां देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

पोस्ट में कहा- सलमान खान... हम कभी ये लड़ाई नहीं चाहते थे


शुब्बू लोनकर महाराष्ट्र नाम के फेसबुक प्रोफाइल से एक पोस्ट किया गया जिसमें लिख गया, 'सलमान खान... हम कभी ये लड़ाई नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई को नुकसान पहुंचाया। आज चाहे बाबा सिद्दीकी के प्रोटेक्शन में सम्मान हो या उस दौरान दाऊद के साथ की गई हरकत, मकसद सिर्फ इतना था कि अनुज थापन और दाऊद की मौत के बाद उन्हें बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ा जा सके। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद के गैंग की मदद करेगा, उसे अपना हिसाब साफ रखना होगा। अगर हमारे भाई को कोई नुकसान पहुंचा तो हम जरूर जवाब देंगे, हालांकि हमने पहले हमला नहीं किया। जय श्री राम, जय भारत। शहीदों को नमन। #LawrenceBishnoiGroup #AnmolBishnoi #AnkitBhaduSherewala'

बाबा सिद्दीकी ने ही खत्म करवाई थी सलमान-शाहरुख की लड़ाई


बता दें कि साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान के बीच लड़ाई हुई थी। इस घटना के बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों साथ में किसी इवेंट या पार्टी में भी नहीं जाते थे। जिस पार्टी में सलमान होते थे उसमें शाहरुख नहीं जाते और जिसमें किंग खान होते उस पार्टी से भाईजान दूरी बना लेते। इसके बाद बाबा सिद्दीकी ने ही इनकी लड़ाई खत्म कराई। साल 2013 में बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी रखी। उसमें उन्होंने शाहरुख और सलमान को इनवाइट किया और इसी दौरान दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों ने सारे गिले-शिकवे को दूर किया और कई फिल्मों और मौकों पर दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले अब नजदीक है। विवियन डीसेना से लेकर करण वीर मेहरा तक, सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में…
 08 January 2025
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्‍शन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर…
 08 January 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
 08 January 2025
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़‍िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्‍ध होगी। जी…
 08 January 2025
बॉलीवुड की गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उनके मुंबई के खार में स्थित घर…
 06 January 2025
हिना खान पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से काफी बहादुरी से लड़ रही हैं। हिना खान की अगली फिल्म 'गृह लक्ष्मी' जल्द ही रिलीज होने जा रही…
 06 January 2025
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
 06 January 2025
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…
 06 January 2025
अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर 'आजाद' का ट्रेलर आउट हो गया है। इसमें अंग्रेजों के समय की कहानी देखने को मिल रही है। जब उनका राज हुआ…
Advt.