भोपाल। राजधानी भोपाल के नजदीक स्थित पिकनिक स्पॉट हलाली डैम पर रविवार को छुट्टी के दिन घूने गये एक डॉक्टर की पत्नि सेल्फी लेते समय बैलैंस बिगडने से पानी कके तेज बहाव मे जा गिरी। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उनकी सर्चिंग की गई लेकिर खबर लिखे जाने तक उनका कोई पता नह चला। जानकारी के अनुसार डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर हलाली डैम घूमने आए थे। डैम के पास डॉक्टर की पत्नी सेल्फी ले रही थी, उस समय डॉक्टर अपने मोबाईल पर कुछ जरुरी मैसैज चैक कर रहे थे, अचानक उनकी पत्नि का बैलेंस बिगड़ा और वह 10 से 12 फीट नीचे पानी में जा गिरी। डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा का कहना है, कि मैं जब अपने मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहे थे, उस समय मेरी पत्नी मोबाइल पर सेल्फी लेने लगी और न जाने कब उसका पैर फिसल गया। और देखते ही देखते मेरी आंखों के सामने से मेरी पत्नी पानी के तेज बहाव मे जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, यह ऑपरेशन रात भर चला लेकिन बॉडी को ढूंढा नहीं जा सका। अधिकारियो का कहना है कि सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। आशंका है की वो बह कर दूर निकल गयी होगी।