शाहीन अफरीदी हुए चोटिल तो पीसीबी मैनेजमेंट और बाबर आजम को दानिश कनेरिया ने सुनाई खरी खोटी

Updated on 21-08-2022 06:51 PM
एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का चोटिल होना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी। शाहीन अफरीदी के ताजा स्कैन और रिपोर्ट के बाद उन्हें चार से छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। इसका मतलब यह हुआ है कि वह एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे। अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने का कसूरवार पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट के साथ बाबर आजम को ठहराया है। कनेरिया ने कहा कि टीम ने अफरीदी के वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान नहीं रखा जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा 'पीसीबी मैनेजमेंट की वजह से शाहीन अफरीदी की यह हालत हुई है। मैं एक साल से कह रहा था कि यह लड़का ब्रेक डाउन हो जाएगा और बड़े इवेंट में आकर ऐसा हुआ। क्या जरूरत थी अफरीदी को श्रीलंका टेस्ट सीरीज खिलाने की, क्या जरूरत थी उन्हें फटाफट इतने सारे मैच खिलाने की। आप उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 सब खिला रहे हैं। आपने अफरीदी के अलावा कोई खिलाड़ी तैयार ही नहीं किया।'
एशिया कप 2022 के लिए हुआ सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल; मैच टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शाहीन अफरीदी को चोटिल होने के बावजूद नीदरलैंड दौरे पर लेकर गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह टीम मैनेजमेंट उन पर पैनी नजर रखेगा और अगर वह फिट होते हैं तो उन्हें आखिरी वनडे में मौका दिया जाएगा। कनेरिया ने इस मामले पर कहा कि अफरीदी को नीदरलैंड ले जाने की जगह एनसीए में रखना चाहिए था।
उन्होंने कहा 'शाहीन शाह अफरीदी को लाहौर के एनसीए में रखते, वहां इतने कोच, ट्रेनर और फीजियो हैं। आप उन्हें इतना पैसा क्यों दे रहे हैं, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े गेंदबाज की देखभाल के लिए। नीदरलैंड क्या आपको उनको घुमाने के लिए लेकर गए थे।'
कनेरिया ने आगे पाकिस्तान टीम की भारत से तुलना करते हुए कहा कि उन्होंने शाहीन अफरीदी का कोई रिप्लेसमेंट तैयार नहीं किया है क्योंकि वह एक ही टीम के साथ हर जगह खेलते हैं और युवाओं को मौका नहीं देते।
पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने कहा '2021 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने जितनी तैयारी की है उसके मुकाबले पाकिस्तान ने खाक कुछ तैयारी नहीं की है। पाकिस्तान ने एक टीम बनाई है वो है बाबर आजम की। अगर आज पाकिस्तान नामीबिया के खिलाफ खेलता है तो पाकिस्तान के कप्तान होंगे बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी भी उस टीम का हिस्सा होंगे। नामीबिया के सामने भी पाकिस्तान की पूरी टीम खेलेगी। अगर पाकिस्तान ओमान के खिलाफ भी खेलेंगे तो कप्तान बाबर आजम ही होंगे। युवा खिलाड़ियों को उनको मौका देना नहीं है।'


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 December 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
 24 December 2024
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है। थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत गंभीर है। उन्हें दिमाग में खून के थक्के जमने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: साल 2025 शुरू होने को है और भारत के बाहुबली जेवलिन थ्रोअर और आर्मी मैन नीरज चोपड़ा आज 27 साल के हो गए। नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में अपने…
 24 December 2024
नई दिल्ली: भारत ने अगले साल 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय…
 24 December 2024
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल…
 24 December 2024
मेलबर्न: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में लगी चोट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को खारिज करते हुए…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
 23 December 2024
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
Advt.