गुना:- विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर धरनावदा में चलाया गया अभियान जिसमें घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया के बचाव के संबंध में धरनावदा उप स्वास्थ्य केंद्र के सी एच ओ राजपाल सिंह राजपूत जन अभियान परिषद व भारतीय जनता युवा मोर्चा के रुठियाई मंडल अध्यक्ष नितिन शर्मा ने लोगों को जानकारी सांझा की। साथ में गांव में जगह जगह पर नालियों एवं गड्ढों में जलभराव की जगह पर किया गया केरोसिन , ऑयल, सेनेटाइजर का छिड़काव जिससे मच्छरों का लार्वा पैदा ना हो और मलेरिया डेंगू जैसी भयानक बीमारी से बचाव हो सके। जन जागृति के इस कार्यक्रम में कुलदीप भार्गव ,आदित्य साहू,नर्स सुगृति दहिकर आशा कार्यकर्ता पवित्र शर्मा और बबीता ओझा , एवं अनु शर्मा उपस्थित रहे ।
"