भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम जब भी आमने-सामने होती है, तो मुकाबला खास होता है। दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत-हार के लिए मैदान पर सब कुछ झोंक देते हैं, लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ियों की दोस्ती की भी चर्चा होती रहती है। UAE में हो रहे एशिया कप से लगातार पाकिस्तान और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के मुलाकात की फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं।
रविवार को खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। कोहली के भारतीय युवा खिलाड़ी ही नहीं है, पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी भी फैन हैं।
हारिस रउफ से मैच के बाद कोहली ने की मुलाकात
रविवार
को मैच के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ की मुराद कप्तान कोहली
ने पूरी की। रउफ मैच खत्म होने के बाद कोहली से मिलने आए। रउफ ने कोहली से
काफी देर बातचीत की और उन्हें जीत की बधाई दी। इसके साथ ही कोहली ने रउफ को
अपनी साइन की हुई जर्सी दी, जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है और कैप्शन
दिया, मैच भले ही खत्म हो गया है, लेकिन इस तरह के लम्हे हमेशा चमकते
रहेंगे।
कोहली ने बाबर और शाहीन से मुलाकात की थी
कोहली ने मैच
से पहले चोटिल शाहीन अफरीदी और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से भी मुलाकात
की थी। उन्होंने चोटिल शाहीन अफरीदी से उनका हाल-चाल जाना था। उनके साथ
युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत शामिल थे। कोहली का बाबर आजम के साथ बातचीत का
वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।बाबर आजम और पाकिस्तान के फैन से मिले थे रोहित
रोहित
शर्मा बाबर आजम के साथ ही पाकिस्तान के फैंस से भी मिले थे। रोहित मैदान से
बाहर जा रहे थे तभी पाकिस्तान के फैंस उनसे मिलने पहुंच गए। रोहित ने उनसे
हाथ मिलाया। उसमें से एक फैन ने गले मिलने की जिद की, लेकिन बीच में
बैरियर था। इसके बाद भी रोहित ने उस फैन की इच्छा पूरी की। उसने यह भी कहा
कि वह 10 साल से रोहित से मिलना चाह रहा था।
आखिरी ओवर में हार्दिक ने छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत
टीम
इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। पहली ही गेंद पर
रवींद्र जडेजा बोल्ड हो गए। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक एक रन लेकर
हार्दिक को स्ट्राइक दे दिया और पंड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।