भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। 2019 के बाद से कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है वहीं इस साल तो वह एक ही बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। कोहली ने आईपीएल 2022 के बाद सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेट खेला है। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ताओं से आराम मांगा था, वहीं वह जिम्बाब्वे टूर पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।शनिवार को विराट कोहली के एक इंटरव्यू का टीजर जारी किया जिसमें 33 वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म के बारे में बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।
पूरा इंटरव्यू अभी बाकी है लेकिन इस टीज़र में कोहली ने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि वह अपनी इंटेंसिटी को कैसे हाई रखते हैं और मैदान पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते समय वह यह सब क्यों देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महीने पहले तीव्रता गायब हो गई थी और इसे वापस पाने के लिए उन्हें एक ब्रेक की जरूरत थी। कोहली ने कहा 'मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो उठते ही कहता हूं आज के दिन में मेरे लिए क्या है।
पूर्ण उपस्थिति और भागीदारी और खुशी के साथ हर चीज का हिस्सा बनो। यही मैं हमेशा करता हूं। लोग मुझसे बहुत पूछते हैं कि आप यह करते हैं? आप इतनी तीव्रता के साथ कैसे आगे बढ़ते हैं? मैं उन्हें सिर्फ इतना बताता हूं कि मुझे खेल खेलना पसंद है और मुझे इस तथ्य से प्यार है कि मेरे पास हर गेंद के लिए योगदान करने के लिए बहुत कुछ है और मैं मैदान पर अपनी हर ऊर्जा दूंगा और मेरे लिए यह कभी भी असामान्य नहीं लगा।'