एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारी करना शुरू कर दी है। बुधवार को टीम इंडिया ने भी अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम जब मैदान पर पहुंची तो पाकिस्तान की टीम पैकअप कर वापस लौट रही थी। तब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुलाकात विराट कोहली से हुई। बीसीसीआई ने इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की इस मुलाकात का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। कोहली और बाबर की इस मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और फैंस ने इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी। कुछ फैंस ने इसे 'पिक्चर ऑफ द डे' भी बताया।