भोपाल/संवाददाता।
पिछले दिनों विदिशा की लटेरी में वन अमले द्वारा अपनी आत्म रक्षा में लकड़ी तस्करी करने वालों पर गोलियां चलाई गई थी जिसमे एक सागौन तस्कर की मौत हो गई थी ।पुलिस ने वन कर्मियों पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया था।जिससे वन कर्मियों के संगठनों में जमकर आक्रोश छा गया था।माहौल खराब होने वाला था।उसी वक्त अपने विभाग की हमेशा चिंता करने वाले वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने सरकार के साथ दिन रात मिलकर बैठके कर ग्रह विभाग से आदेश जारी करवाया जिसने आई पी सी की धारा197 के अधीन किसी भी सुरक्षा कर्मी द्वारा आत्म रक्षा का अधिकार प्राप्त है।तत्काल सभी प्रमुख विभागो को आदेश भेजा गया ग्रह विभाग से।अब वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने अपील की हे सभी वनों की रक्षा करें।सरकार उनके साथ है