लंबे गैप के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर एक्टिंग की
दुनिया में कम बैक करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस सौरभ वर्मा की अपकमिंग
वेब सीरीज तिवारी से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। 3
अक्टूबर को फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए, सीरीज की अनाउंसमेंट की। पोस्टर देखकर
अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज में उर्मिला बिल्कुल अलग अंदाज में एक्शन
करती नजर आने वाली हैं।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया हैंडल पर तिवारी का पोस्टर
शेयर करते हुए लिखा- उर्मिला अपनी अपकमिंग वेब सीरीज तिवारी से ओटीटी की
दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। पोस्टर में उर्मिला चेहरे पर खून और बिखरे
हुए बालों में बिल्कुल डिफरेंट नजर आ रही हैं। पोस्टर देखकर लग रहा है कि
उर्मिला इस सीरीज में एक्शन करती नजर आएंगी। पोस्टर में लिखा है- इस बार
आखिरी खड़ा होने वाला पुरुष एक महिला होगी।
उर्मिला ने अपनी डेब्यू वेब
सीरीज की अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मैं वेब सीरीज तिवारी से
अपनी वापसी और डिजिटल डेब्यू का पहला लुक साझा करने के लिए बेहद एक्साइटेड
हूं। आप सभी के सपोर्ट से यह मुमकिन हो पाया है। यह पहले से ज्यादा अधिक
चुनौतीपूर्ण वापसी का वादा रहा है। उम्मीद है कि आप सभी को यह सीरीज
रोमांचक लगेगी। मेरी नई जर्नी की शुरुआत के लिए आप सभी के साथ, प्यार और
शुभकामनाओं की जरूरत है।'
मां-बेटे के रिश्ते पर बनी है वेब सीरीज रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला की यह सीरीज मां-बेटी के जज्बाती रिश्तों
पर बनी है। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी छोटे कस्बे की है, जिसमें आपको
उर्मिला का एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।