नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भोपाल में शुभारंभ किया गया। प्रदेश के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रदेश के पात्र 77 लाख कृषक परिवारों को सहायता राशि का भुगतान होगा। पात्र किसानों को 4 हजार रूपये की राशि प्रति वर्ष दो समान किश्तों में प्रदान की जायेगी। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किश्त की दो हजार रूपये की राशि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में उद्यानिकी कृषकों को फसल बीमा की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग द्वारा तैयार सीमांक एप का भी शुभारंभ किया। इस एप के माध्यम से किसान जमीन से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद भी किया गया।
जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष में इस कार्यक्रम का कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, तहसीलदार श्री पंकज मिश्रा एवं कृषक हितग्राहियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों के किसान शामिल हुए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जिले के एक लाख 28 हजार 894 पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 29 हजार 968 किसानों को पहली किश्त की 2 हजार रूपये की राशि ऑनलाइन अंतरित की गई है। तहसील गाडरवारा के 7 हजार 708, नरसिंहपुर के 5 हजार 741, गोटेगांव के 5 हजार 541, करेली के 3 हजार 703, सांईखेड़ा के 3 हजार 681 और तेंदूखेड़ा के 3 हजार 594 किसानों के सत्यापित खातों में पहली किश्त की राशि अंतरित की गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर पात्र किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।