ईरान रूस को भेज रहा आत्मघाती ड्रोन?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रूस ने सोमवार को यूक्रेन को निशाना बनाते हुए दर्जनों "कामिकेज" ड्रोन लॉन्च किए। यूक्रेन का कहना है कि ये हमले ईरानी निर्मित शाहेद-136 ड्रोन से किए गए थे। वहीं ईरान रूस को इन ड्रोनों की आपूर्ति से इनकार कर रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि उनके देश को यकीन है कि वे (ड्रोन) ईरान के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन यूरोपीय देशों को इस बात पर संदेह है उन्हें "सबूतों से भरा बैग" सौंपेंगे।
बता दें कि इससे पहले यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष राजनयिक ने कहा
है कि समूह ईरान की ओर से रूस को ड्रोन की कथित बिक्री को लेकर सबूत एकत्र
कर रहा है और अगर आरोप सही साबित होते हैं तो खाड़ी देश पर कार्रवाई
करेंगे। ईयू की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने सोमवार को कहा, "हम
ड्रोन के उपयोग पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं। हम सबूत जुटा रहे हैं और
हम प्रतिक्रिया देंगे और हमारे पास मौजूद उपायों का इस्तेमाल करेंगे।’’
यूक्रेन अब इजराइल से संपर्क साधेगा
यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यूक्रेन के साथ संबंधों को तबाह करने की पूरी जिम्मेदारी ईरान की है। मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति को ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहा हूं।" कुलेबा ने कहा कि यूक्रेन अब इजराइल से संपर्क साधेगा। उन्होंने कहा कि वे इजराइल को एक आधिकारिक नोट भेजेगा जिसमें तत्काल हवाई रक्षा आपूर्ति और अन्य सहयोग की मांग की जाएगी। कुलेबा की टिप्पणी पर तत्काल इजराइली प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि इससे पहले मंगलवार को, इजराइल के निर्णय लेने वाले सुरक्षा कैबिनेट के एक सदस्य, न्याय मंत्री गिदोन सार ने आर्मी रेडियो को बताया कि "यूक्रेन के लिए उनके समर्थन में हथियार प्रणाली व हथियार देना शामिल नहीं हैं - और उस स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।"