बिलासपुर । बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विक्रेताओं को पकडऩे पुलिस ने सफलता हासिल की। थाना मस्तूरी से मिली जानकारी के अनुसार मस्तुरी क्षेत्र मे अवैध महुआ शराब खपाये जाने की संभावना थी इस संबंध में मुखबीर से सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस द्वारा टीम बनाकर रेड कार्यवाही कि गई जहां एक बाईक पर दो लोग पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसे रोककर नाम पता पुछने पर आरोपियों ने अपना नाम 1.भोला उर्फ लक्ष्मीकांत बंजारे पिता लखन लाल बंजारे उम्र 21 वर्ष 2. कोमल निराला पिता ज्ञानचंद निराला उम्र 21 वर्ष बताया।दोनो आरोपियों के पास से 20 लीटर महुआ शराब 4000 रूपये एवम एक मो.सा. एच.एफ.डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एस 3047 जप्त की गया।आरोपीयों पर धारा 34,2 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।