भोपाल । राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 307 संक्रमित मिले हैं। सितंबर माह में लगातार 19 दिन से 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। यह इस बात का संकेत है कि शहर में किस गति से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। उधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख की संख्या पार कर चुका है। बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा रहा है। टेंशन इस बात की है कि प्रदेश के बड़े शहरों में तो तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन छोटी जगहों पर क्या करें। कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है। ऐसे में ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए एनएचएम ने जिलों को 1 करोड़ का एक्स्ट्रा फंड मुहैया कराया है ताकि इलाज में दिक्कत न हो।
देश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत का मुद्दा उठने के बाद सरकार अलर्ट हो गयी और समय रहते समस्या का समाधान निकाल लिया। इसके बाद दूसरे राज्यों से भी ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। सीएम के अनुरोध पर केन्द्र सरकार की तरफ से प्रदेश को रोजाना 50 टन ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीज बढऩे के साथ ही उन्हें अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए एनएचएम ने सभी जिलों को 1 महीने का एक्स्ट्रा फंड दिया है। इससे न केवल कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि नॉन कोविड मरीज भी अपना ट्रीटमेंट सही समय पर ले सकेंगे।
सबका ख्याल
अब तक जिलों को ऑक्सिजन की आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग रेगुलर फंड और एनएचएम से भी राशि जारी कर रहा था। लेकिन बीते महीने भर में कोरोना के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी देखते हुए एनएचएम की ओर से 1 महीने के लिए एक्स्ट्रा फंड दिया गया है, ताकि ऑक्सीजन की कमी संक्रमित मरीजों के इलाज में बाधा न बने। इसमें हर जिले को जरूरत के अनुसार राशि मुहैया कराई गई है।
एनएचएम का आदेश
एनएचएम का सख्त आदेश है कि जिला अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं और कम इम्युनिटी वाले बुजुर्ग और मासूमों पर डॉक्टर ज्यादा फोकस करें। इन वर्गों को किसी भी अड़चन का सामना न करना पड़े इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्राथमिकता से सभी संदिग्धों का टेस्ट कराया जाएगा और उन्हें रिपोर्ट भी तत्काल दे दी जाएगी।
जिलों को फंड डिस्ट्रीब्यूशन
इनमें सबसे ज्यादा 22 लाख 93 हजार रूपए उज्जैन को दी गई है
भोपाल - 5 लाख 92 हजार,
इंदौर - 12 लाख 30 हजार,
शिवपुरी - 10 लाख 7 हजार,
विदिशा - 10 लाख 94 हजार
अशोक नगर - 9000 रुपए