बिलासपुर । सीपत रोड राजकिशोर नगर अटल आवास में रहने वाली 2 महिलाओं सुशीला जयसवाल और सुशीला ठाकुर के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे, जिसे लेकर सुशीला जयसवाल ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखा ली थी। इससे चिढ़कर सुशीला ठाकुर के बेटे पन्ना सिंह ठाकुर ,गोविंद सिंह ठाकुर, सुनील यादव विशाल ठाकुर और सूरज यादव ने मिलकर संजय जयसवाल के घर में घुसकर उसके साथ लाठी रोड लात घूंसों से मारपीट की थी और उसके सर पर प्राणघातक हमले किए थे । 19 अगस्त के दिन इन लोगों ने संजय जयसवाल की कार में भी तोडफ़ोड़ की थी। इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसके बाद रविवार को मामले के आरोपियों में से पन्ना सिंह ठाकुर, विशाल सिंह ठाकुर और सुनील यादव को लिंगियाडीह से गिरफ्तार किया गया, वहीं इनके दो साथी गोविंद सिंह और सुनील यादव फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।