Koffee With Karan 7 शो के काउच पर कियारा आडवाणी और शाहिद स्पेशल एपिसोड बेहद एंटरटेनिंग रहा। दोनों ही एक्टर्स ने अपने एक दूसरे पर फनी कमेंट्स, खुलासों और किस्सों से दर्शकों को दिल जीत लिया। शो के दौरान करण ने इस बारे में भी खुलासा किया कि उनकी हिट सीरीज Lust Stories में किरदार पहले किस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था।
‘मां नहीं मानेंगी Lust Stories के इस बोल्ड सीन के लिए...’
करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई Netflix की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज Lust Stories में कियारा के ऑर्गेज्म वाले किरदार ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं। इस सीन के बाद कियारा इंडस्ट्री में लाइमलाइट में आ गई थीं। करण के चैट शो में इस सीन को लेकर भी बात हुई। कियारा और शाहिद से लस्ट स्टोरीज के इस सीन के बारे में बात करते हुए करण ने बताया कि उन्हें इस शॉर्ट फिल्म के लिए एक्ट्रेस ढूंढना बहुत मुश्किल रहा। करण ने खुलासा कि उन्होनें इस किरदार के लिए पहले एक्ट्रेस कृति सैनन को अप्रोच किया गया था। लेकिन जब करण ने इस सीरीज के ऑर्गेज्म के सीन के बारे में बताया तो कृति ने इसे करने से साफ मना कर दिया है। करण ने बताया कि कृति ने उनसे कहा कि इस बोल्ड के सीन के लिए उनकी मां कभी नहीं मानेंगी।
कायरा ने इसलिए किया Lust Stories का ये बोल्ड सीन
करण जौहर ने इस शो में आगे बताया कि कैसे आखिरकार लस्ट स्टोरीज के लिए उन्होंने कियारा को कास्ट किया। करण ने कहा- ‘मैं जानता था इस तरह के वुमन एम्पावरिंग करेक्टर के लिए किसी की भी मां हां ना करे । लेकिन ये रोल महिलाओं की इच्छाओं को बयां करने वाला एक बेहद दमदार किरदार था।’ करण ने आगे कहा- ‘तभी मैं कियारा से मनीष मल्होत्रा की पार्टी में मिला, मैं तब उसे आलिया आडवाणी के नाम से ही जानता था। मैंने उसे ऑफिस आने के लिए कहा। कियारा ने जब सीरीज के इस सीन के बारे में सुना तो पहले तो वह सोच में पड़ गईं लेकिन फिर कियारा ने कहा, हां मैं ये रोल करूंगी।’ कियारा ने भी करण की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘हां मैंने जब करण से पूछा कि अगर ये सीरीज आप डायरेक्ट कर रहे हैं तो मैं जरूर करूंगी। मैंने ये फिल्म सिफर् इसलिए साइन की क्योंकि मैं करण के साथ काम करना चाहता थी।’