भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान चुना गया था, लेकिन अचानक केएल राहुल को टीम का कप्तान बना दिया गया। राहुल इस सीरीज में टीम का हिस्सा भी नहीं थे। वो पूरी तरह फिट नहीं थे जिसके कारण उन्हें टीम में नहीं रखा गया था। गुरुवार को केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया गया और उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई। वहीं, शिखर को टीम का उपकप्तान बना दिया गया।
धवन को लेकर किए गए इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत की है। वो सोनी टीवी के कमेंट्री पैनल का भी हिस्सा हैं जो इस सीरीज का लाइव कवरेज करेगी। आईए बताते हैं उन्होंने इसको लेकर क्या कहा है.मनिंदर ने धवन को लेकर कहा, 'देखिए ये भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला है और इसको लेकर किसी के भी मन में कोई सवाल नहीं होना। जहां तक मैं शिखर धवन को जानता हूं तो वो इस तरह से इंसान हैं जिनके अंदर ऐसी बातों से किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। धवन ने वैसे भी हालिया इंटरव्यू में यह बात एकदम से साफ दिया है कि वह सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।'मनिंदर ने आगे कहा, 'गब्बर ऐसा खिलाड़ी है जो बेहद ही मस्त रहता है। कप्तानी मिली या कप्तानी से उनको हटा दिया गया ऐसी बातें उनके लिए मायने रखती ही नहीं हैं। वह एक बेहद मस्तमौला इंसान हैं और कुछ चीजें हैं जिनसे उनके उपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। तो चयनकर्ताओं ने केएल को कप्तान बनाया और धवन उप कप्तान होंगे ऐसी चीजें किसी भी तरह से उनके जीवन में मयाने नहीं रखती, वह सिर्फ अच्छा खेलने पर ध्यान दे रहे हैं।'