'द ट्राइब' ट्रेलर: अनन्या पांडे की बहन अलाना की मजेदार सीरीज, दिखेगी 5 अमीर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की कहानी
Updated on
28-09-2024 01:36 PM
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी नई रियलिटी सीरीज 'द ट्राइब' का ट्रेलर रिलीज किया है, जो चर्चा में है। इस सीरीज में पांच अमीर सोशल मीडिया इन्लफ्लुएंसर्स की कहानी दिखाई जाएगी। इनमें से एक जावेद जाफरी की बेटी हैं, और एक अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे। यह 9 एपिसोड की सीरीज होगी, जिसे करण जौहर, अपूर्वा मेहता और अनीशा बेग ने प्रोड्यूस किया है।