कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि एक महिला को डूबने से बचाने के लिए कच्छ में नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए। एसपी ने कहा कि महिला पानी लाते समय नहर में फिसल गई थी। पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है।
एसपी ने कहा कि मुंद्रा के गुंडला गांव में नर्मदा नहर में एक ही परिवार के पांच सदस्य डूब गए। यह घटना उस समय हुई जब पानी लाने के दौरान नहर में फिसल गई एक महिला को बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों ने नहर में छलांग लगा दी। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और 15 वर्षीय एक किशोरी शामिल है।