नए साल पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वो फिल्म, जिसने कमाए 8 अरब रुपये और तोड़ा 'अवतार' और 'टाइटैनिक' का रिकॉर्ड
Updated on
01-01-2025 05:20 PM
नया साल यानी 1 जनवरी, भले ही छुट्टी का दिन हो, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री इसे अच्छे से भुनाती है। क्रिसमस (दुनिया भर में) और संक्रांति (दक्षिण भारत में) पर सिनेमाघरों में बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन नए साल के वीकेंड पर बहुत कम फिल्में पर्दे पर उतरती हैं। फिर भी, ऐसी कई फिल्में हैं जिन्होंने छुट्टियों के दौरान लाखों डॉलर कमाए हैं, इनमें से ज्यादातर दिसंबर से ही कमाई कर रही हैं। इनमें से सबसे बड़ी फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे जल्द ही तोड़ा जाना मुश्किल है।