लेखक सलमान रुश्दी न्यूयॉर्क के अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। दूसरे दिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर रखा गया। शुक्रवार रात न्यूयॉर्क में उन पर जानलेवा हमला किया गया। वे यहां एक लाइव इंटरव्यू के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
इस कार्यक्रम में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी चार्ल्स सेवेनर ने बताया कि मंच पर दौड़ता हुआ एक व्यक्ति चढ़ा और रुश्दी के गर्दन पर चाकू से वार करने लगा। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाए, हमलावर ने 20 सेकेंड के भीतर करीब 10-15 बार उनके गले पर वार किए।एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी कैथलीन जोन्स ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को बताया कि हमलावर काला कपड़ा पहनकर आया था और मास्क भी लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद रुश्दी मंच पर गिर पड़े, जहां एक डॉक्टर ने उन्हें फर्स्ट एड दिया और फिर एयर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हमले के दौरान लोगों ने आरोपी हमलावर पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच आरोपी भागने लगा, जिसके बाद उसे दौड़ कर पकड़ा गया और फिर पुलिस को सौंप दिया गया।
न्यूयॉर्क पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान 24 साल के हादी मातर के रूप में हुई है। पुलिस उसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए जांच एजेंसी FBI से संपर्क किया है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हमलावर ने हमला क्यों किया? और किसके कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया।