राजधानी दिल्ली के शाहदरा में भीड़ ने थाने में घुसकर एक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा है। यह घटना आनंद विहार पुलिस स्टेशन की है। सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
डीसीपी आर. साथिया सुंदरम ने बताया कि पुलिसकर्मी को पीटने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी आर. साथियासुंदरम ने बताया कि यह घटना 30 जुलाई देर रात की है। पुलिस के पास कड़कड़डूमा में झगड़ा होने की कॉल आई थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर अजय नाम के व्यक्ति को थाने में लाई थी। अजय नशे की हालात में था। कुछ देर देर बाद अजय के दोस्त, भाई और परिवार के कई लोग थाने पहुंच गए। पुलिसकर्मी से बहस करते हुए गाली-गलौज करने लगे। एक व्यक्ति पुलिसकर्मी को पीटने लगा।
डीसीपी ने आगे कहा कि पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल का मेडिकल करवाकर केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है।