भोपाल के अर्जुन नगर में मां काली मंदिर के मेन गेट को सीमेंट की ईंटों से बंद करने पर हंगामा हो गया। कांग्रेस और हिंदूवादी संगठनों ने इसे आस्था पर चोट बताया। सरकारी जमीन पर बने मंदिर के मुख्य गेट को वन विभाग ने सीमेंट की ईंट से चुनवाया था। दो घंटे तक हुए हंगामे के बाद वन विभाग ने दीवार तुड़वा दी। कांग्रेस विधायक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में जाकर मां काली की पूजा की। तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।
मंदिर वन विभाग की जमीन पर बना है। ठीक पीछे वन विभाग की बिल्डिंग बन रही है। सोमवार सुबह वन विभाग ने मंदिर के मेन गेट को बंद कर दिया। जानकारी मिलते ही संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी मौके पर पहुंचे और विरोध जताने लगे। कुछ देर बाद कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान भी पहुंच गए। सभी विरोध में धरने पर बैठ गए। हंगामे की स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया।
हंगामा देख वन विभाग ने तुड़वाई दीवार
कांग्रेस और हिंदूवादी संगठनों के विरोध के आगे वन विभाग को झुकना पड़ा। गेट पर चुनवाई गई दीवार को तुरंत तोड़ दिया गया। SDO सुनील वर्मा ने बताया, वन विभाग की जमीन पर मंदिर बना है। पीछे से भी गेट है। विरोध के बाद दीवार तोड़ी गई है।