टीम इंडिया ने पांचवें T20 मैच में वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में 88 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। ओपनिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। दीपक हुड्डा ने 38 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाए।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में 100 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट।