तापसी पन्नू सोमवार को मुंबई में अपनी फिल्म दोबारा को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में पहुंची। यहां उनकी मीडिया और पैपराजी से बहस हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, तापसी इवेंट पर पहुंची और उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए पैप रोकने लगे पर वह रुकी नहीं। इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बहस हुई, इसपर पहले तापसी बोलीं- आप तमीज से बात करिए। हां, गलती तो एक्टर की होती है।