मुंबई। पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हमें घर में ही रहना चाहिये। भूपति ने कहा कि वह जितना हो सके, घर में रहने के बारे में ही सोच रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और सभी लोग एक तरह से घर में ही बंद हैं। इस वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ा है और टेनिस सहित सभी खेलों और उनसे जुड़े टूर्नामेंट बंद हैं। भूपति ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं कोविड-19 के समय में घर में ही रह रहा हूं और मेरी योजना है कि जितना हो सके, घर में ही रहूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पहलवान बजरंग पूनिया, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी इसके लिए नॉमिनेट करता हूं।’ इस वीडियो में भूपति टेनिस गेंद से खेलते नजर आ रहे हैं। कोविड-19 के कारण पूरे देश में 24 मार्च से ही लॉकडाउन है। ऐसे में भूपति भी अपने घर में ही हैं।