सोरेन बोले- 1000 करोड़ का घोटाला संभव नहीं समन की ऐसी कार्रवाई चल रही, जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं

Updated on 17-11-2022 06:07 PM
अवैध खनन मामले में ईडी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है। ईडी की पूछताछ से पहले सोरेन ने ईडी, केंद्र सरकार और राज्यपाल को घेरा है। सोरेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समन भेजे जा रहे हैं। जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं। सोरेन ने केंद्र पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। राज्यपाल को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वो साजिश रचने वालों का साथ दे रहे हैं।

राज्यपाल की चुप्पी पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने पूरे मामले में राज्यपाल रमेश बैस की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से भेजी गई चिट्ठी पर राज्यपाल अब तक मौन है। कई बार बोलने पर ही इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। मुझे मीडिया के हवाले से पता चलता है कि उन्होंने इस पर दोबारा राय मांगी है। सीएम ने राज्यपाल पर सरकार के खिलाफ साजिश करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

इतना बड़ा घोटाला समझ से परे

सोरेन ने कहा कि अवैध खनन के मामले में मुझे बुलाया गया है। 1000 करोड़ के घोटाले की जो बात आ रही है, वो कहीं से भी संभव नहीं लगता है। एक हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र आया है, इसका आधार कैसे बना यह समझ से परे है। इतने बड़े घोटाले के लिए कितना खनन होगा ये सोचने की जरूरत है। यह आरोप कहीं से संभव नहीं। एजेंसी को पूरी विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।

सरकार को अस्थिर करने की कोशिश

सीएम ने कहा कि समन की ऐसी कार्रवाई चल रही है, जैसे मैं देश छोड़कर जाने वाला हूं। हेमंत सोरेन ने कहा कि ये सब सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। चुनाव आयोग की ओर से भेजा गया लिफाफा आजतक राज्यपाल ने नहीं खोला। राज्यपाल सरकार गिराने की कोशिश में लगे लोगों को संरक्षण दे रहे हैंं।

विधायकों के घर होगी रेड

सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि आनेवाले दिनों में सत्ता के कुछ विधायकों के घर रेड होगी। मुझे इसकी जानकारी मिली है। जांच एजेंसियों को हमें परेशान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद से ही इसे गिराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

100 से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार

इधर ईडी ने सवालों की लिस्ट तैयार रखी है। हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस के लिए निकल चुके हैं। पूछताछ को लेकर ईडी ऑफिस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए पटना और दिल्ली कार्यालय से ईडी के वरिष्ठ अधिकारी रांची पहुंचे हैं। साथ ही राजभवन और बीजेपी ऑफिस में भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री से किस तरह के क्या- क्या सवाल पूछे जाएंगे इसे लेकर भी ईडी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों की मानें तो ईडी ने 100 से ज्यादा सवालों की एक सूची तैयारी रखी है। इन सवालों में संताल परगना के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन का मामला, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल, बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से मिले दस्तावेजों के संबंध में सवाल, पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आये हैं उससे जुड़े सवाल सहित कई सवालों के साथ- साथ मुख्यमंत्री से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल सहित भी शामिल हैं।

इधर हिनू चौक से होटल ग्रीन एकर्स तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने इससे पहले तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन हेमंत सोरेन ने अपने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए समय की मांग की थी। इसके बाद ईडी ने आज यानी 17 नवंबर का समय दिया था।

अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम से पूछताछ
हेमंत सोरेन के तार अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ने का आरोप है। 8 जुलाई को ईडी ने हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के घर पर छापेमारी की थी। यहां से एजेंसी को हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक, साइन किए हुए दो चेक और चेक बुक मिली है। सितंबर में चार्जशीट दाखिल करते हुए ईडी ने बताया था कि जांच में उसे अवैध खनन में एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी होने के सबूत मिले हैं।

अब तक ईडी ने 5.34 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। बैंक में जमा 13.32 करोड़ रुपए फ्रीज किए गए हैं। इतना ही नहीं 30 करोड़ रुपए का एक जहाज भी जब्त किया गया है। बताया जाता है कि इस जहाज का इस्तेमाल अवैध खनन से निकाले गए पत्थरों को ले जाने के लिए किया जाता था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि पंकज मिश्रा अवैध खनन में शामिल था और उसने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी की। इस मामले में पंकज मिश्रा के साथ-साथ बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी गिरफ्तार किया गया है।

जेएमएम कार्यकर्ताओं का महाजुटान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का महाजुटान रांची के मोरहाबादी मैदान में कल शाम से ही शुरू हो गया था। इससे पहले जब ईडी ने 3 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी कार्यकर्ताओं का समूह सीएम आवास पहुंचा था। सीएम हेमंत सोरेन ने उस वक्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुली चुनौती दी थी जिसमें कहा था कि हिम्मत है, तो ईडी मुझे गिरफ्तार करे।

पार्टी कार्यकर्ताओं के जमावड़े को लेकर पार्टी की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा- राज्यभर से जेएमएम कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान पहुंच रहे हैं। सभी 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम के प्रति अपना आभार जताना चाहते हैं।झारखंड में एक फिर से सियासी उठापटक तेज हो गई है। अवैध खनन मामले में कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले रांची में यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को रांची में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको तय करना है कि इस राज्य में षड्यंत्रकारियों का राज चलेगा या यहां के आदिवासियों का। हमें सत्ता से बेदखल करने के लिए ये लोग लगे हुए हैं, इन्हें पता है कि अगर मैं 5 साल यहां टिक गया तो आदिवासियों को मजबूत कर दूंगा। जो लोग बाहर से आकर यहां राजनीति करते हैं उन्हें बाहर कर दूंगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
Advt.