रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुंगावली पहुँचे और चिन्हित कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर उनसे मुलाकात की साथ ही खाना भी खाया। और कार्यकर्ताओं व जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एक समय ज्योतिरादित्य सिंधिया के धुर विरोधी रहे प्रभात झा ने सिंधिया पर भ्रष्ट्राचार के गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन सिंधिया के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद जब इनसे सवाल पूंछा तो यह कोई भी आरोप लगाने से इंकार करते नजर आये।
सिंधिया के विरोध का सवाल ही नही-
सिंधिया पर लगाये भृष्ट्राचार के आरोप पर जब प्रभात झा से सवाल पूंछा गया तो इन्होंने कहा कि में अतीत की आखों से राजनीति नही करता। कल बो कांग्रेस में थे आज वह भाजपा मैं हैं। राजनीति में अतीत की आंखों से राजनीति नही की जाती वर्तमान की आखों से राजनीति की जाती है। वो हमारी पार्टी में आये हमारी पार्टी से राज्यसभा में आये। हमारे यहां कहा जाता है की आज का विरोधी कल का दोस्त। जब बो समर्थन में आये हैं तो विरोध का सवाल ही नही उठता। मैंने पहले भी कहा कि मैं बर्तमान की आँखों से राजनीति करता हूँ अतीत और भविष्य की से नही ।वे पार्टी मैं आये है निश्चित तौर पर पार्टी में आने वाले व्यक्ति के बारे में कल तक मैं जो कहता था आज मैं बो नही कहूंगा। आप जितना भी पूछुंगो में कुछ नही कहूंगा।
देशराज की शहादत बेकार नही जाएगी-
इस भृमण के दौरान जब प्रभात झा से पूर्व विधायक देशराज सिंह के परिवार के चुनाव मैदान मे उतरने की तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो इनका कहना था कि अशोकनगर व गुना मैं देशराज सिंह नीब ने पत्थर थे जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया है। और हम नींव के पत्थर को कभी नही भूलते इसलिए स्व.देशराज सिंह की शहादत बेकार नही जाएगी उस परिवाद के सम्मान का हमेशा ध्यान रखा जाएगा।