चंद्रपाल बघेल।
अशोकनगर:- जिला अस्पताल अशोकनगर में आज शाम को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब
एसी के आउट बॉक्स मैं शॉर्ट सर्किट होने से एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई। लेकिन इस दौरान राहत भरी बात यह रही कि यहां भर्ती मासूम बच्चों को कोई नुकसान नही हुआ। देखा जाए तो जैसे ही इस वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी तो यहाँ ड्यूटी पर तैनात नर्स ने समझदारी दिखाई और गोदी में बच्चों को लेकर बाहर निकाल कर ले आई। लेकिन इस दौरान जो चौकाने वाली बात रही वह यह कि इतने बड़े हादसे के बाद भी यहां मौके पर न तो सिविल सर्जन जेएस त्रिवेदिया पहुँचे और न ही सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी लेना उचित समझा। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति कितने सजग हैं।