रूस अभी तक रुपये में भारत के साथ व्यापार के लिए तैयार नहीं

Updated on 11-11-2022 05:27 PM

रूस की यूक्रेन से जारी जंग के बावजूद भी भारत महीनों से सस्ते दाम पर मिल रहे रूसी तेल का लगातार आयात कर रहा है. खास बात है कि अभी तक भारतीय तेल कंपनियां डॉलर में ही पैसा दे रही हैं. दरअसल, पिछले कुछ समय से भारत और रूस के बीच अपनी मुद्राओं में कारोबार करने की बात चल रही थी, लेकिन महीनों बाद भी पेमेंट डॉलर में ही की जा रही है. हालांकि, रूस की ओर से अब यूरो और दिरहम करेंसी में भी कारोबार को बढ़ाया जा रहा है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस अभी तक भारतीय करेंसी रुपये में भारत के साथ व्यापार के लिए तैयार नहीं है. इसका कारण दोनों देशों के व्यापार में बड़े पैमाने पर बढ़ रहा असंतुलन है.

भारतीय आयातकों के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसी साल जुलाई में रुपये-रूबल में व्यापार करने की व्यवस्था बनाई थी, लेकिन उसके जरिए अभी तक किसी तरह की शुरुआत नहीं की गई है.

ना कोई सप्लायर, ना बैंक ही रुपयों में कारोबार करने के इच्छुक

एक एक्सपर्ट ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि ना ही बैंक और ना ही कोई सप्लायर रुपये में पेमेंट करने के इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं. चूंकि हमारा रूस से निर्यात कम है और आयात ज्यादा है. ऐसे में रुपये में भुगतान शुरू हुआ तो सप्लायरों के पास रुपये में ज्यादा करेंसी होगी और उन्हें नहीं समझ आएगा कि वे इनका क्या करें. रूपये-रूबल में व्यापार के लिए जरूरी है कि भारत भी रूस को ज्यादा सामान बेचे. तभी रूस रुपये का इस्तेमाल कर पाएगा.

रूस से आयात बढ़ने की वजह से दोनों देशों के बीच व्यापारिक असंतुलन ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में भारत के नेता और देनदारों को भी डर है कि अगर रुपयों में लेनदेन बढ़ाया गया तो अमेरिका इस मामले में आपत्ति के साथ दखल दे सकता है.

अगर दूसरी करेंसी में व्यापार हो तो वह सिर्फ भारतीय हो

दूसरी ओर, रूस की ओर से भारतीय व्यापारियों से दिरहम और यूरो में पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इकोनॉमिक टाइम्स से इस बारे में बताया कि अगर हम व्यापार के लिए डॉलर को किसी दूसरी करेंसी से बदलते हैं तो वह रुपया होना चाहिए.

अधिकारी ने कहा कि रुपये की जगह हम यूरो और दिरहम को क्यों मजबूत करें. साथ ही उन्होंने कहा कि करंसी के चुनाव को लेकर सिर्फ सरकार ही फैसला कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला भारतीय वित्त मंत्रालय को लेना होगा कि राष्ट्र हित में कौनसी करेंसी सबसे अच्छी रहेगी.

रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा भारत
रूस और यूक्रेन में छिड़े युद्ध के बावजूद भारत अपने नागरिकों के हित में रूस से लगातार तेल खरीद रहा है. हालांकि, अमेरिका इस पर आपत्ति भी जता चुका है, लेकिन भारत ने तेल की खरीद जारी रखी है.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस मामले में साफ कर चुके हैं कि जहां से भारत को फायदा मिलेगा, वहीं से तेल खरीदारी की जाएगी. दूसरी ओर, अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देश रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों को बढ़ाते हुए जा रहे हैं, जिससे वह दबाव में आ जाए.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
Advt.