बॉलीवुड एक्टर रितेश और जेनेलिया की जोड़ी बॉलीवुड की उन क्यूट और मजेदार जोड़ियों में से एक है, जो सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने अपनी वाइफ जेनेलिया का एक फनी वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फिल्टर का इस्तेमाल किया है और इसी वजह से जेनेलिया के चेहरे पर मूंछ नजर आ रही है। मजेदार यह है कि वीडियो बनाते समय जेनेलिया को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि रितेश इस वीडियो में उनके साथ कर क्या रहे हैं। इन दोनों का ये मजेदार वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। रितेश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ,'मेरा हसबैंड' जिस पर जेनेलिया ने कमेंट करते हुए लिखा , 'तुम मुश्किल में पड़ने वाले हो रितेश'।