पहली मुलाकात स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में
सुनक
ने MBA की पढ़ाई अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है। उनकी अक्षता
से पहली मुलाकात यहीं हुई थी। 2009 में इन्होंने बैंगलोर में शादी की थी।
सुनक साउथेम्प्टन में रहते हैं। उनके पैरेंट्स भारत के पंजाब राज्य के रहने
वाले थे। ये ब्रिटेन में जाकर बस गए थे। अक्षता भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी
इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।
अक्षता ब्रिटेन की नागरिक नहीं
अक्षता के पास ब्रिटिश
नागरिकता नहीं हैं। ब्रिटिश कानून के मुताबिक, अक्षता को ब्रिटेन के बाहर
से होने वाली कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। सिर्फ ब्रिटिश
नागरिकों को यह टैक्स देना पड़ता है। सुनक पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने
भले ही कोरोना दौर में राहत दी हो, लेकिन ब्रिटेन के नागरिकों पर टैक्स का
बोझ बढ़ाने में भी कसर बाकी नहीं रखी।
सुनक 2015 में पहली बार सांसद बने
ब्रिटेन में PM पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने चीन पर सख्त रुख दिखाया था। सुनक ने कहा- बिल्कुल साफ हो चुका है कि चीन हमारे देश और दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो पहले दिन से चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाउंगा।
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का नाम 5 सितंबर को घोषित होगा। सुनक के अलावा लिज ट्रस PM पद की दौड़ में हैं। पहले रेस में 8 कैंडिडेट थे। पांच राउंड की सांसदों की वोटिंग के बाद ये दो नाम ही बचे हैं। 2015 में सुनक पहली बार सांसद बने और 2019 में उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया था।