एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो और अली फजल सच में इस साल शादी करेंगे। तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि हां हम इसी साल शादी कर लेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो कोविड की आने वाली लहरों को लेकर काफी चिंता में हैं।
हम शादी करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं
ऋचा कहती हैं, 'मुझे लगता है कि इस साल शादी हो जाएगी। कर लेंगे किसी भी तरह से। हम शादी करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, लेकिन बस कोविड को लेकर चिंता में हैं। हम लोग किसी भी गलत वजह से खबरों में नहीं आना चाहते हैं। साथ ही जब पूरी तरह काम शुरू हो जाएगा तब हम दोनों बहुत ज्यादा बिजी होने वाले हैं, क्योंकि हमारे पास कई प्रोजेक्टेस हैं। इसलिए हम सोच रहे हैं कि इस साल शादी कर ही लें।'
ऋचा-अली की शादी में 350-400 मेहमान शामिल होंगे
इंडिया टुडे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा और अली सितंबर के आखिरी हफ्ते में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दिल्ली में शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बाद यह कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा, जिसमें 350-400 मेहमान शामिल होंगे।
2012 से एक-दूसरे को जानते हैं ऋचा-अली
ऋचा और अली की पहली मुलाकात 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋचा ने ही अली को प्रपोज किया था। ऋचा के इस प्रपोजल का जवाब देने में अली ने तीन महीने का समय लिया था। दोनों ने अपने रिलेशन को लगभग 5 साल तक सीक्रेट रखा था। दोनों ने अपने सीक्रेट रिलेशन को ऑफिशियल विक्टोरिया और अब्दुल के वर्ल्ड प्रीमियर में किया था।