रीवा में अंधी हत्या का खुलासा:पत्नी ने जहर देकर की थी पति की हत्या

Updated on 10-08-2022 05:54 PM

​​​​​​रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरहा गांव में एक साल पहले हुई अंधी हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सूत्रों की मानें तो संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खुरानी की घटना के बाद पोस्टमार्टम के समय विसरा प्रिजर्व कर सागर के फॉरेंसिक लैब भेजा था। 11 माह बाद आई रिपोर्ट में जहर से मृत्यु होना पाया गया। इस बात की आशंका पहले ही मृतक की मां और भाई ने जाहिर की थी।

ऐसे में विश्वविद्यालय पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल्स निकलवाया, तो आरोपी पत्नी वारदात वाले दिन प्रेमी से कई बार बातचीत की थी। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पुलिस को दिए बयान में आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ पति को जहर देकर हत्या की बात स्वीकार की है। अंततः दोनों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302 बढ़ाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये है मामला
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि 12 अगस्त 2021 को सूचनाकर्ता सुशील कुमार साकेत (32) निवासी अजगरहा थाने पहुंचा। उसने कहा कि भाई राजू साकेत (28) रात के समय घर में खाना खाकर सो गया था। जिसने रात में एक बार उल्टी किया। सुबह नहीं उठा तो संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मर्ग कायम, पर मां करती रही शिकायत
विश्वविद्यालय पुलिस ने मर्ग क्रमांक 32/21 आईपीसी धारा 174 कायम कर मृतक का पीएम एसजीएमएच में कराया। चिकित्सकों ने पीएम रिपोर्ट में मृत्यु जहर खाने के कारणों का लेख किया। इसके बाद विसरा प्रिर्जव कर परीक्षण के लिए एफएसएल सागर भेजा। वहीं मृतक के माता पिता ने अपनी बहू के प्रेम प्रसंग की शिकायत एसपी से लेकर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की थी।

19 जुलाई को आई फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट
पुलिस की मानें तो 19 जुलाई 2022 को फॉरेंसिक लैब सागर की रिपोर्ट थाने पहुंची। जिसमे जहर देकर युवक की हत्या की बात सामने आई। इधर मृतक के घर वालों का दावा था कि पत्नी अर्चना साकेत अपने प्रेमी संदीप साकेत के साथ मिलकर राजू को जहर दिया था। ऐसे में मृतक की पत्नी अर्चना साकेत और उसके प्रेमी संदीप साकेत के मोबाइल नम्बरों की काल डिटेल्स सायबर सेल रीवा से प्राप्त की।

पति मर रहा था, पत्नी प्रेमिका से बात कर प्लानिंग कर रही थी
पुलिस का दावा है कि जिस समय पति जहर के कारण जिंदगी की जंग लड़ रहा था। उस समय पत्नी अपने प्रेमिका से बात कर अगली प्लानिंग कर रही थी। घटना वाले दिन दोनों की फोन पर कई बार बातचीत हुई। साथ ही दोनों ने एसएमएस भी किया था। वहीं अर्चना साकेत ने पुलिस को गलत बयान दिए थे। विपरीत बयान के बाद पुलिस ने शख्ती दिखाई। तो आरोपी पत्नी टूट गई।

बचपन के प्रेमी को पाने तोड़ दी मर्यादा
पूछताछ में पत्नी ने बताया कि संदीप साकेत उसके मायके का रहने वाला है। दोनों बचपन के साथी है। कई वर्षों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों की रजामंदी न होने से शादी नहीं हो सकी। ऐसे में अर्चना साकेत ने अपने प्रेमी संदीप साकेत के पति को मारने की योजना बनाई। संदीप साकेत ने ही जहर की डिब्बी लाकर अपनी प्रेमिका को दिया था।

शराब के साथ मिलाकर दिया था जहर
दावा है कि 11 अगस्त 2021 की रात अर्चना ने अपने पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दी थी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मर्ग के बाद अपराध क्रमांक 284, 22 आईपीसी धारा 302, 201, 120 बी कायम कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान 8 अगस्त 2022 को आरोपी संदीप साकेत पुत्र राजेन्द्र (27) निवासी लालपुर थाना अमरपाटन जिला सतना और अर्चना साकेत पत्नी स्वर्गीय राजू साकेत निवासी अजगरहा हाल मायका लालपुर थाना अमरपाटन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 April 2025
स्मार्ट सिटी डेवलप करने के लिए आठ साल पहले टीटी नगर के जिस इलाके से करीब 2000 मकान खाली कराने की शुरुआत हुई थी, उनमें से ज्यादातर खाली हो गए…
 20 April 2025
पराली जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को पटवारी, नगर निगम के वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव और ग्राम विस्तार अधिकारी की…
 20 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक प्याऊ शुरू किए जाएं और प्राचीन जल संरचनाएं को…
 20 April 2025
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें घर से हीरा नगर थाने लाई, जहां प्राथमिक कार्रवाई के बाद एमवाय अस्पताल में…
 20 April 2025
देश में आज रविवार को पहली बार चीतों की इंट्रास्टेट शिफ्टिंग की जा रही है, यानी एक राज्य के भीतर ही चीतों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़ा जाएगा।श्योपुर…
 20 April 2025
इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस कॉन्क्लेव में मप्र के सभी 55 जिलों की नदियों, तालाबों, बांधों सहित तमाम जल संरचनाओं का डिजिटल डेटाबेस प्रदर्शित…
 20 April 2025
वक्त रहते साइबर अपराधों की सूचना लेने के लिए मप्र साइबर पुलिस जल्द ही हेल्पलाइन नंबर 1930 का अपना डेडिकेटेड कॉल सेंटर शुरू करने जा रही है। अभी 1930 डायल…
 20 April 2025
राजधानी में 20 अप्रैल को दो सामाजिक संगठन वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। एक ओर मानस भवन में चौरसिया समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, तो वहीं…
 20 April 2025
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को भोपाल की सेंट्रल जेल में ढाई महीने बीत गए…
Advt.