मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के
प्रतिनिधियों ने भेंट कर बड़वानी और खरगोन जिलों में निवासरत सिख सीकलीगर
समुदाय की समस्याओं के संबंध में चर्चा की। विधानसभा समिति कक्ष में हुई
बैठक में नवीन एवं नवकरणीय मंत्री हरदीप सिंह डंग, दिल्ली सिख गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, सचिव जगदीप सिंह कहलों तथा
मनजिंदर सिंह सिरसा सहित इंदौर, खरगोन और बड़वानी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में सिकलीगर बाहुल्य क्षेत्रों में स्कूल खोलने, समुदाय के युवाओं को
व्यवसायिक गतिविधियाँ आरंभ करने के लिए सहायता और आवश्यक तकनीकी प्रशिक्षण
उपलब्ध कराने तथा अवैधानिक गतिविधियाँ छोड़ चुके लोगों के प्रति पुलिस
द्वारा सहानुभूति पूर्ण रवैया अपनाए जाने की आवश्यकता के संबंध में चर्चा
हुई।