नई दिल्ली
सैन्य भर्ती में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए हाल में सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की थी। इसी कड़ी में अब वायुसेना ने एक और बड़ा ऐलान किया है। एयर फोर्स डे से पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत 'एयर वॉरियर' की भर्तियों को सुव्यवस्थित कर दिया गया है। अगले साल से वायुसेना में महिला अग्निवीरों की भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस साल दिसंबर में 3,000 अग्निवीर वायु को भारतीय एयर फोर्स में शामिल किया जाएगा।
वायुसेना प्रमुख चौधरी ने बताया कि LAC से लगे इलाकों में डिसइंगेजमेंट की गई है। चीनी वायु सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।