राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्यों, मांधातासिंह जडेजा ठाकोर साहब और कादंबरी देवी ने मतदान किया। दोनों अपनी विंटेज कार से मतदान केंद्र पहुंचे।
जामनगर से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा के पति व क्रिकेटर रवींद्र जडेजा
ने जामनगर में वोट डाला। मतदान के बाहर जडेजा ने लोगों से भारी संख्या में
मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा में रोड शो किया। मेहसाणा में पांच दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में मतदान होगा।
दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में मतदान किया।
'हम साफ महसूस कर रहे हैं कि इस बार लोग बदलाव चाहते हैं। भाजपा ने मुख्यमंत्रियों को बदला गया, ताकि एंटी-इनकंबेंसी का असर कम किया जा सके, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा। कांटे की टक्कर है। मैं लगातार जनता के बीच जा रही हूं। जनता के बीच महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे हैं।'