एशिया कप 2022 के आगाज में अब कुछ दिन ही बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाना है। इसकी तैयारियों में सभी टीमें जुटी हुई हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 24 अगस्त को नेट प्रैक्टिस के दौरान स्पिनरों की गेंद पर बड़े-बड़े शॉट्स खेले, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने विराट कोहली की पुरानी बैटिंग प्रैक्टिस की बात करते हुए बताया कि एक बार वह एकदम हैरान रह गए थे। आईपीएल में राशिद गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा हैं।
एशिया कप से पहले राशिद ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर सवेरा पाशा से बातचीत के दौरान कहा, 'आईपीएल के दौरान हमारा अगले दिन मैच आरसीबी के खिलाफ था। मैं बस इंतजार कर रहा था कि विराट बैटिंग के लिए नेट्स पर कब आएंगे। वह करीब ढाई घंटे तक बैटिंग करते रहे, मैं ऐसा हैरान हुआ, हमारा नेट सेशन खत्म हो गया था और वह तब भी बैटिंग कर रहे थे। अगले दिन उन्होंने हमारे खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी और उनका माइंडसेट बहुत पॉजिटिव था।'
आईपीएल 2022 में उस मैच में विराट ने 54 गेंद पर 73 रन ठोके थे। यह आईपीएल 2022 में उनका बेस्ट स्कोर भी था। विराट की इस पारी के दम पर आरसीबी ने उस मैच में गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से हराया था। हालांकि उसके बाद विराट की फॉर्म लगातार गिरती गई। विराट को एशिया कप से पहले करीब दो महीने का ब्रेक मिला है। इंग्लैंड दौरे पर खेलने के बाद वह वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए, और अब एशिया कप के साथ मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।