नई दिल्ली
एशिया कप 2022 के पहले मैच में राशिद खान के विकेट का कॉलम खाली था, लेकिन
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम
किए। इसी के साथ वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नए माइलस्टोन पर पहुंच
गए। राशिद खान अब T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट
में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वो दिन दूर नहीं है, जब वे पहले स्थान
पर भी पहुंचेंगे।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में राशिद खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल विकेटों की संख्या 115 हो गई और वे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी से आगे निकल गए। इस लिस्ट में अब उनसे आगे सिर्फ बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अब तक 122 विकेट चटकाए हैं।
हैरान करने वाली बात ये है कि राशिद खान अभी तक महज 68 मैच खेले हैं और शाकिब 100 मैचों के बाद ये उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं। वहीं, टिम साउथी ने 95 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी इस लिस्ट में हैं, जो 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे। उन्होंने 84 मैचों में 107 T20I विकेट अपने नाम किए थे।