रंजीत रथ ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी (ओआईएल) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। रंजीत रथ ने सुशील चंद्र मिश्रा की जगह ली है, जो चेयरमैन पद से 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे।
ओआईएल ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि रंजीत रथ एक भू-वैज्ञानिक हैं। ओआईएल के मुताबिक रथ ने दो अगस्त से कंपनी के चेयरमैन के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। रंजीत रथ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में यह पद संभालने वाले सबसे युवा अधिकारी हैं। वह जनवरी, 2032 में सेवानिवृत्त होंगे।
कंपनी के मुताबिक रंजीत रथ इसके पहले मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) थे। सरकार ने उन्हें मार्च में इस पद के लिए चुना था। रथ ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉबे आईआईटी खड़गपुर और उत्कल विश्विद्यालय से पढ़ाई की है।