क्या है थैंक गॉड की IMDb रेटिंग्स
फिल्म थैंक गॉड की एवरेज IMDb रेटिंग 6.8 है, जो 3.3 हजार लोगों के वोट्स
के बाद तय हुई है। बता दें कि फिल्म को 40.12% लोगों ने 10 रेटिंग, 23.2%
लोगों ने 9 रेटिंग, 12.7% लोगों ने 8 रेटिंग, 1.3% लोगों ने 2 रेटिंग और
19% लोगों ने 1 रेटिंग दी है। बता दें कि ये सिर्फ शुरुआती रेटिंग है, जबकि
आने वाले दिनों में ये रेटिंग कम-ज्यादा हो सकती है।
'थैंक गॉड' ने कितनी की कमाई
राम सेतु के साथ ही अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की
फिल्म थैंक गॉड रिलीज हुई है। Bollymoviereviewz की रिपोर्ट के मुताबिक
फिल्म ने पहले दिन 8-10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये अर्ली
ट्रेंड्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को 2500 स्क्रीन्स मिली हैं और साथ
ही फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है। बता दें कि अगर ये अर्ली ट्रेंड्स
सही साबित हुए तो न सिर्फ स्क्रीन काउंट कम होने की वजह से बल्कि विवाद की
वजह से भी थैंक गॉड कमाई में मात खा सकती है। याद दिला दें कि फिल्म को
लेकर काफी विवाद जारी है और कहा जा रहा है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई
हैं।
थैंक गॉड से पिछड़ी राम सेतु
बॉक्स ऑफिस पर भले ही शुरुआती आंकड़े राम सेतु के ज्यादा हैं लेकिन IMDb
रेटिंग में फिल्म मात खाती दिख रही है। फिल्म को एवरेज 5.1 रेटिंग मिली है,
जो 3.4 हजार वोट्स के आधार पर है। बता दें कि 50.5% लोगों ने फिल्म को 10
रेटिंग, 5% ने 9 रेटिंग, 3% ने 8 रेटिंग, 3.4% ने 2 रेटिंग और 32.1% लोगों
ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है। थैंक गॉड की तरह ही इसकी रेटिंग भी कम ज्यादा
हो सकती है।
क्या है 'राम सेतु' का कलेक्शन
अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म राम सेतु को
मिक्स रिव्यूज मिले हैं। बात फिल्म के कलेक्शन की करें Sacnilk की रिपोर्ट
के मुताबिक फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। हालांकि ये
अर्ली ट्रेंड्स हैं और फिल्म की असल कमाई इससे कम ज्यादा हो सकती है। वहीं
Bollymoviereviewz के मुताबिक राम सेतु, 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और
फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।