राजकुमार राव की'स्त्री 2' ने 8वें संडे को 'बाहुबली 2' को चटाई धूल, दुनिया भर में लहराया है झंडा
Updated on
07-10-2024 12:34 PM
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' को रिलीज हुए 53 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने जहां सबका दिल जीता है तो यकीनन कमाई भी जबरदस्त रही है। इस फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर इतनी तेज रही कि आज तक इसपर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। फिल्म ने 53वें दिन बम्पर कमाई की है, ऐसी कमाई जो देश की नंबर 1 फिल्म 'बाहुबली 2' भी नहीं कमा पाई थी।
जी हां, करीब 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अब अपने 8वें वीक में पहुंच चुकी है। यहां तक का सफर तय कर पाना ही अपने आपमें बड़ी बात है। 'स्त्री 2' ने वो जादू कर दिखाया है, जो शायद अब तक किसी फिल्म ने नहीं दिखाया।
'स्त्री 2' ने 594.49 करोड़ रुपये की कमाई की
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 8वें वीक में रविवार को खूब तूफान मचाया है। इस फिल्म ने 53वें दिन करीब 1.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि शनिवार को फिल्म 1 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई थी। अब कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 594.49 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
'बाहुबली 2' को 8वें हफ्ते में 'स्त्री 2' ने चटाई धूल
8वें हफ्ते में जो कमाल 'स्त्री 2' ने दिखाया है वो 'बाहुबली 2' भी न दिखा पाई। अभी इस फिल्म के 8 वीक पूरे होने में अभी 4 दिन और बाकी हैं और इसने तीन दिनों में ही 'बाहुबली 2' के आठवें वीक के कलेक्शन को पार कर दिया है। 'स्त्री 2' ने 8वें वीक के पहले 3 दिनों में 2.54 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि 'बाहुबली 2' ने 8वें वीक में कुल मिलाकर 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म ने 843 करोड़ के करीब कमाई कर ली
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 843 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। विदेशों में फिल्म ने 134 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है और 52वें दिन इसने ग्रॉस कलेक्शन 709 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से कंगना बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू…
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
टीवी, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनका परिवार भाभी मुस्कान नैन्सी जेम्स के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद चर्चा में है। मुस्कान नैन्सी जेम्स ने हंसिका…
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…