अशोकनगर:- मप्र राज्य प्रशासनिक संघ शाखा अशोकनगर द्वारा छिंदवाड़ा जिले के चौराई में एसडीएम सीपी पटेल के साथ प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर अभय वर्मा को दिया और इस कृत्य की निंदा करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
ज्ञापन देते हुए इन अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में पदस्थ समस्त राजस्व अधिकारी स्वम् की परवाह किये बगैर इस कठिन समय में भी दिन रात निष्ठापूर्वक लगे हुये हैं। और शासन के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रण करने मैं लगे हैं। लेकिन आये दिन अधिकारियों पर हो रहे हमले व अभद्र व्यवहार सभी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का मनोबल तोड़ रहा है। इसलिए इस विपरीत परिस्थिति में समस्त मप्र राज्य प्रशासनिक सेवा के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है ससथ ही दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाती है साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की जाती है।